पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस तेज़ी, रणनीति और साहस का परिचय दिया, वह हर देशवासी के दिल में गर्व भरने वाला है. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह तबाह कर दिया. इस कार्रवाई ने न केवल आतंकियों की कमर तोड़ी, बल्कि पाकिस्तान की हिम्मत भी चूर-चूर कर दी.
पाकिस्तान की बौखलाहट और सेना का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों ने ऐसा करारा जवाब दिया कि पाकिस्तान को खुद ही सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी. ये सिर्फ जवाब नहीं था, यह एक संदेश था कि भारत की ओर आंख उठाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.
सेना ने साझा किया ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो
रविवार को भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को सटीकता से निशाना बनाया. वीडियो में सेना की आवाज सुनाई देती है —
"यह बदले की भावना नहीं, न्याय था. सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी."
Planned, trained & executed.
Justice served.@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/Hx42p0nnon
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 18, 2025
रात 9 बजे हुई जवाबी कार्रवाई
सेना के अनुसार, रात करीब 9 बजे जिस पाकिस्तानी पोस्ट से हमला किया गया था, उसे पूरी तरह मिटा दिया गया. वीडियो में बमबारी, गोलाबारी और आतंकी लॉन्चिंग पैड्स की तबाही साफ दिखाई देती है. यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय सेना ने इस तरह के पराक्रम का प्रदर्शन किया हो, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी हमले को चुपचाप सहने वाला देश नहीं है.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर का संदेश?
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक और उसके संरक्षकों को दी गई चेतावनी है. यह ऑपरेशन बताता है कि भारत की नई सैन्य नीति में अब तत्काल, आक्रामक और निर्णायक प्रतिक्रिया अहम हिस्सा बन चुकी है.
भारतीय सेना का यह कदम न केवल आतंकी हमलों का करारा जवाब है, बल्कि आने वाले समय में किसी भी दुस्साहस के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश भी है — भारत अब चुप नहीं बैठेगा, भारत अब मुंहतोड़ जवाब देगा.













QuickLY