केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की हालत पहले से बेहतर, गोवा गए AIIMS के डॉक्टरों ने कहा- दिल्ली शिफ्ट की जरूरत नहीं
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की हालत में सुधार, दिल्ली शिफ्ट की जरूरत नहीं
नई दिल्ली: कर्नाटक में दो दिन पहले सोमवार की रात सड़क हादसे में गभीर रूप से घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज (Goa Medical College) में चल रहा हैं. गोवा लाये जाने के बाद नाइक को वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन उनकी हालत में सुधार होने पर अब वेंटिलेटर हटा लिया गया है. बुधवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर गोवा मेडिकल कॉलेज की तरफ से जानकारी दी गई कि केंद्रीय मंत्री नाइक का रक्तचाप सामान्य है. उनके हालत में सुधार हो रहा है. गोवा आई एम्स (AIIMS) की टीम ने कहा कि उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है.
वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. एस राजेश्वरी के नेतृत्व में दिल्ली एम्स की एक टीम ने बुधवार सुबह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) पहुंची थी. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने नाइक के इलाज की समीक्षा की. उनके इलाज को लेकर एम्स की टीम संतुष्ट है. सीएम सावंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नाइक होश में हैं और बोल रहे हैं. जीएमसीएच में उन्हें सबसे बेहतर इलाज दी जा रही हैं. यह भी पढ़े: Road Accident: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में घायल, पत्नी और सहायक की हुई मौत
बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सोमवार की रात कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के निकट उस समय दुर्घटना के शिकार हो गए. जब वे कर्नाटक के धर्मस्थल से अपने गृह प्रदेश गोवा लौट रहे थे. इस बीच उनकी कार पलट जाने से कार में सवार उनकी पत्नी विजया नाइक और उनका सहायक और कार का ड्राइवर गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में केंद्रीय मंत्री नाइक, उनकी पत्नी और सहायक के साथ ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए. घायल लोगों में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी पत्नी और सहायक की मौत हो गई हैं. जबकि मंत्री नाइक और ड्राइवर का इलाज चल रहा हैं.