नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से इकट्ठा की गई कुछ हड्डी के सैंपल श्रद्धा के पिता के DNA से मैच हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे श्रद्धा के थे. सूत्रों ने बताया कि इन हड्डियों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से बरामद किया था. दिल्ली पुलिस को अब इस सबूत से आफताब पर शिकंजा मजबूत करने में मदद मिलेगी. Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता बोले वसई पुलिस ने मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती.
दिल्ली पुलिस ने जब आफताब को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी तो उसने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े महरौली जंगल और गुरुग्राम के जंगल एरिया में फेंके. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगह से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रुप में बरामद किए थे. पुलिस ने इस सबकी जांच के लिए CFSL लैब भेजा था. डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था.
गुरुग्राम और महरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े हड्डियों के तौर पर मिले थे, उनका श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है. रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है.
आफताब का हुआ था नार्को टेस्ट
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले की जांच चल रही है. पूनावाला वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. उसने 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा था इसलिए उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाया गया था जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या की बात और उसके शव के टुकड़े फेंकने की बात कबूल की थी. लेकिन अदालत में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों के निष्कर्ष स्वीकार्य नहीं हैं.
अब जब गुरुग्राम और महरौली के जंगलों से पुलिस द्वारा बरामद की गई हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है ऐसे में पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है.