मुंबई: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) का आरोपी आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल में कैद है. दिल्ली पुलिस गहराई से इस हत्याकांड की जांच कर रही है. इस बीच श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. श्रद्धा के पिता ने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमें न्याय मिलेगा. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि मैं आपको न्याय दिलाऊंगा." आफताब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, 14 दिन के लिए बढ़ाई गई कस्टडी.
श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने कहा, 'मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई. वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती.
श्रद्धा वॉकर के पिता ने कहा, 'जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं. आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए.'
14 दिन तक बढ़ी आफताब की कस्टडी
दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी.
पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया. 26 नवंबर को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि 13 दिन के लिए बढ़ा दी थी.
पूनावाला (28) ने कथित तौर पर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाने से पहले तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था.