ऋषिकेश, उत्तराखंड: ऋषिकेश के हरिद्वार रोड पर एक मारपीट की घटना सामने आई है. जहांपर मामूली बात को लेकर एक शोरूम के मालिक के साथ दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने अंदर घुसकर मारपीट की. ये घटना आईडीपीएल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत काली की ढाल के पास हुई है. जहांपर रॉयल एनफील्ड का शोरूम है.इस घटना के बाद काफी देर तक परिसर में तनाव फ़ैल गया था.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स @Abhimanyu1305 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है की कई लोग शोरूम में घुसकर मारपीट कर रहे है.ये भी पढ़े:ऋषिकेश में राफ्टिंग स्टाफ और पर्यटक के बीच हुई लड़ाई, चप्पू से जमकर की एक-दूसरे की पिटाई, देखें Viral Video
ऋषिकेश में मारपीट
#ऋषिकेश काली की ढाल में बवाल।
सरदार जी की पगड़ी उतार कर की गई पिटाई, पत्थर मारकर तोड़ दिए शोरूम।
बताया जा रहा है पार्किंग को लेकर यह बवाल हुआ है, मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। pic.twitter.com/jk1whQ9uID
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) March 3, 2025
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ हरिद्वार रोड की तरफ जानेवाले रोड पर रॉयल एनफील्ड का शोरूम है. यहांपर शोरूम के सामने कुछ युवकों ने अपने वाहन खड़े किए थे. इन वाहनों पर जब एजेंसी मालिक की नजर पड़ी तो उसने हंगामा किया और इसके बाद युवकों के साथ एजेंसी मालिक का विवाद हुआ, इसके बाद युवकों ने शोरूम मालिक की अंदर घुसकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इस मारपीट की घटना के बाद पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. लोग काफी ज्यादा होने की वजह से पुलिस भी इन्हें नहीं रोक सकी. आख़िरकार पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है.













QuickLY