Shocking!! सैकड़ों सांप पकड़ने वाले 19 वर्षीय सर्प विशेषज्ञ की दर्दनाक मौत, किंग कोबरा के काटने से गई जान
सांप के काटने से हुई सर्प विशेषज्ञ की मौत (Photo Credits: File Image)

पाली: अक्सर रिहायशी इलाके (Residential Area) में सांपों (Snakes) के दाखिल हो जाने पर उन्हें रेस्क्यू करने के लिए सर्प विशेषज्ञों (Snake Experts) को बुलाया जाता है. सर्प विशेषज्ञ जहरीले सांपों को बड़ी ही सावधानी से रेस्क्यू करने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं. वहीं राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) के काटने से एक 19 वर्षीय सर्प विशेषज्ञ की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाली के शेखावत नगर में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ मनीष वैष्णव को कोबरा सांप (Cobra Snake) ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत से पहले शख्स ने सांप को पकड़कर उसे छोड़ते हुए अपना एक वीडियो भी बनाया था.

अपनी मौत से पहले बनाए गए वीडियो में सर्प विशेषज्ञ ने यह मैसेज दिया कि आम लोग सांप को पकड़ने की गलती ना करें. अगर कोई सांप पकड़ता भी है तो सावधानी बरते, वहीं अगर किसी को सांप काट लेता है तो फौरन अस्पताल जाएं. मनीष के दोस्त बंटी पंवार का कहना है कि 19 वर्षीय मनीष सांप पकड़ने का एक्सपर्ट था, उसके इस हुनर को देखते हुए वन विभाग ने संविदा पर उसे रखा था. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को पकड़कर तमाशा दिखाना सपेरे को पड़ा महंगा, गुस्से में सांप ने शक्स के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला (Watch Viral Video)

बताया जाता है कि सैकड़ों सांपों को पकड़ने वाले मनीष मंगलवार को शेखावत नगर में कोबरा सांप को पकड़ने आए तो इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया, फिर भी काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को पकड़ लिया और उसे नदी की तरफ छोड़ने गए, लेकिन सांप के काटने की वजह से जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया, पर रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.