Nitish Kumar Fan: नीतीश कुमार की जीत पर अपनी उंगलियां काट देता है ये जबरा फैन, अब तक चार बार दे चुका है 'बलि'
नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

पटना:- बिहार (Bihar) में एनडीए की जीत हुई और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सीएम बने. जीत के बाद पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया. कहीं ढोल बजे तो कहीं पर मिठाईयां बंटी. लेकिन बिहार में ही नीतीश कुमार का एक ऐसा जबरा फैन है. जो नीतीश कुमार की जीत और मुख्यमंत्री (CM) बनने पर अपनी एक उंगली का बली चढ़ा देता है. इस शख्स ने एक दो बार नहीं बल्कि चार बार अपनी उंगलियों को काट चुका है. नीतीश कुमार का यह जबरा फैन बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिला के वैना गांव में रहता है. नीतीश कुमार के फैन का नाम अनिल शर्मा उर्फ अलीबाबा है. अनिल शर्मा की उम्र 45 साल है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जीते और मुख्यमंत्री बने, इसके लिए अनिल शर्मा ने पहली बार साल 2005 में गौरेया बाबा के मंदिर में मन्नत मानी थी. उसके बाद जब नीतीश कुमार की सरकार बनी तो अनिल शर्मा ने अपनी उंगली को काटकर गौरेया बाबा को चढ़ा दिया था. उसके बाद साल 2010 में एक बार फिर से बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की जीत के बाद अनिल शर्मा ने अपनी दूसरी उंगली को काट दिया. उत्तर प्रदेश: अमरोहा में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे का दोस्त घायल, व्यक्ति गिरफ्तार.

उसके बाद अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा ने उसके बाद 2015 में अपनी उंगली को काटा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब एक बार अनिल शर्मा सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद उन्हें बेहद निराशा हुई थी. लेकिन आखिरकार जीत नीतीश कुमार की हुई. इस तरह से उन्होंने अपनी चौथी उंगली को काटकर गौरेया बाबा को चढ़ा दिया.

फिलहाल अनिल शर्मा की चर्चा अब लोगों की जुबान पर है. हम आप से अपील कर कहना चाहेंगे कि अगर कोई शख्स, पार्टी नेता और अभिनेता आपको पसंद है तो उसका फैन होना अच्छी बात है. लेकिन अपने शरीर को कष्ट देना ठीक नहीं है. ऐसा करने से पहले एक बार अपने परिवार के बारे में जरुर सोचें.