पाकिस्‍तान की करतारपुर के बहाने साज़िश? PAK रेल मंत्री ने कहा- करतारपुर का नाम खालिस्तान स्टेशन रखा जाए
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान दिखावे के लिए भले ही आतंक के विरुद्ध और शांति की बात करता हो, लेकिन हर बार उसका दोगला चेहरा सामने आ ही जाता है. इसी कड़ी में अब करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर पाकिस्तान की तरफ से बेहद चौंकाने वाला रवैया सामने आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के रेलमंत्री शेख रशीद अहमद (Rasheed Ahmed) ने विवादित बयान दिया है कि करतारपुर कॉरिडोर में सिख तीर्थयात्रियों के लिए बनाए जाने वाले ट्रेन स्टेशन का नाम 'खालिस्तान स्टेशन' रखा जाना चाहिए . उन्होंने आगे कहा कि मैं पुराना शेख राशिद होता तो उसका नाम खालिस्तान स्टेशन रख देता उसका नाम. अब मैं जिम्मेदार हूं इसलिए इस पर मैं विदेश मंत्रालय से बात करुंगा.'

वही दूसरी तरफ खबर यह भी है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने इस इलाके में जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. इसकी पुष्टि बीते दिनों अटारी बॉर्डर (Atari Border) पर हुई दोनों देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल रहे एक भारतीय अधिकारी ने भी की है. यह भी पढ़े-करतारपुर कॉरिडोर की बैठक से पहले पाक पीएम इमरान खान ने की खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला से मुलाकात

समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस मुद्दे पर भारत पाकिस्तान को बताएगा कि भारत विरोधी तत्वों द्वारा अलगाववादी प्रचार के लिए तीर्थ स्थानों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. यह भी पढ़े- करतारपुर कॉरीडोर: सरहद पर बढ़े तनाव के बीच आज भारत-पाक की होगी चर्चा, अटारी बॉर्डर पर होगी बैठक

ज्ञात हो कि अहमद का यह विवादित बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों मुल्‍कों के संबंधों में बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान के करतारपुर शहर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब (Gurudwara Darbar Sahib) को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur)  शहर से जोड़ने वाले गलियारे को जल्द शुरू करने पर भारत और पाकिस्तान सहमति जता रहे हैं.