यूपी और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र की बारी, शिवसेना ने की इन दो शहरों के नाम बदलने की मांग
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे (Photo Credit-ANI)

मुंबई: देश में जगहों के नाम बदलने का ट्रेंड उत्तर प्रदेश से गुजरात होकर अब महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के बाद गुजरात की रुपाणी सरकार ने अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने जा रही. इस कड़ी में अब महाराष्ट्र के 2 स्थानों का नाम भी जुड़ गया है. महाराष्ट्र में शिवसेना ने महाराष्ट्र की दो जगहों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है. शिवसेना औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलना चाहती है.

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद को संभाजी नगर और धारशिव में बदलने की शिवसेना की मांग नई नहीं है. मनीषा ने कहा कि हमारी यह मांग लंबे समय से चली आ रही है जिसे कई बार उठाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- इलाहबाद और मुगलसराय के बाद बदलेगा अहमदाबाद का नाम, बीजेपी सरकार रख सकती है नया नाम 'कर्णावती'

बीजेपी के साथ जगहों के नाम परिवर्तन की रेस में भाग लेने वाली शिवसेना ने इस दौरान कांग्रेस और एनसीपी पर भी निशाना साधा, सेना की नेता मनीषा ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के लिए दोनों पार्टीयां औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने का विरोध कर रही हैं. बता दें कि शिवसेना पहले से इन स्थानों को उस नाम से संबोधित करती है जो कि वह बदलने का विचार बना रही. सेना अपने मुखपत्र सामना में हमेशा औरंगाबाद की जगह संभाजी नगर लिखती है.