गांधीनगर: बीजेपी द्वारा स्थानों के नाम परिवर्तन का क्रम उत्तर भारत से गुहरात पहुंच गया है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद गुजरात की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की इच्छुक है, बशर्ते कोई इसमें कोई कानूनी बाधा नहीं आए. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अहमदाबाद का नाम बदलने के लिए तैयार है अगर वह कानूनी बाधाओं को पार कर लेती है और आवश्यक समर्थन हासिल कर लेती है.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने यूपी सरकार को फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने पर बधाई दी है. पटेल का कहना है कि ‘लोगों की ऐसी भावनाएं हैं कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती किया जाए, पहले भी लोग ऐसा चाहते थे कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती कर दिया जाए. हम हमेशा यह करने के लिए तैयार हैं अगर हमें कानूनी बाध्यता से पार पाने में पर्याप्त समर्थन मिले. कर्णावती का कई तरह से इस्तेमाल होता रहा है और लोगों को इसकी आदत है. गुजरात और अहमदाबाद के लोगों को यह नाम पसंद है। इस वजह से इसपर हमेशा विचार किया जा सकता है.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा "अयोध्या हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है. कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है." इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया था.