रंगीन मिजाजी बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर शिवपुरी के डीईओ निलंबित

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वायरल हुए कथित ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है. इस ऑडियो में कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी और एक शिक्षिका के बीच बातचीत है.

निलंबित (Photo Credits: pixabay)

शिवपुरी, 25 अक्टूबर : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वायरल हुए कथित ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है. इस ऑडियो में कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी और एक शिक्षिका के बीच बातचीत है. इस ऑडियो के वायरल होने पर डीईओ को निलंबित कर दिया गया है. बीते रोज एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित रुप से जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव एक शिक्षिका से तबादले को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस कथित ऑडियो में श्रीवास्तव कई तरह के ऑफर दे रहे हैं.

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने सख्त कदम उठाया है और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: मुंबई के एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिस ऑडियो में श्रीवास्तव ने स्थानांतरण संबंधी टिप्पणी करते हुए जिला अंतर्गत कार्यरत शिक्षिका से स्थानांतरण संबंधी अमर्यादित वार्तालाप की है, वह मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध है. लिहाजा, श्रीवास्तव को निलंबित किया जाता है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर संभाग ग्वालियर रहेगा.

Share Now

\