पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस वाले भाषण के मुरीद हुए शत्रुघ्न सिन्हा, ट्वीट कर तारीफ में कही ये बड़ी बात
शत्रुघ्न सिन्हा व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan) Sinha) अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ उनका बगावती तेवर रहता था. लेकिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा देश के नाम दिए गए भाषण को लेकर उनका सुर बदल गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण की जमकर तारीफ किया है. प्रधानमंत्री के भाषण के तारीफ में उन्होंने कई ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का तारीफ किया है.

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्‍हा ने ट्वीट कर कहा, मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जो भाषण दिया वह बेहद साहसी, अच्छी तरह से शोध किया गया और सोच को उत्तेजक करने वाला था. इसमें देश के सामने प्रमुख समस्याओं को शानदार तरीके से रखा गया. यह भी पढ़े: Independence Day 2018: लाल किले से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

वही दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा 'पानी का संकट बहुत बड़ा है. आने वाले कुछ सालों में कई प्रमुख शहर सूख जाएंगे. इसके अलावा जनसंख्या बढ़ोतरी एक विशाल समस्या है. इसे जल्द ही बहुत सावधानीपूर्वक तरीके से संभालने की जरूरत है. जितनी जल्दी होगा उतना बेहतर, प्लास्टिक को अलविदा कहिए और घरेलू पर्यटन और कई अन्य प्रमुख मुद्दों को बढ़ावा दीजिए.' शत्रुघ्न सिन्‍हा पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस वाले भाषण का तारीख करते हुए के दो नही बल्कि कई ट्विट किये. सभी ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण की तारीफ की है.

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा को मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्रालय में शामिल नहीं किये किये जाने के बाद से ही पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ समय-समय पर बागी तेवर दिखा रहे थे. उनके बयानों और बागी तेवर को देखते हुए बीजेपी ने 2019 का टिकट नहीं देने को लेकर संकेत दे दिया था. जिसके बाद वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उन्हें उनके ही संसदीय क्षेत्र से पटना साहिब सीट से टिकट दिया. लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सके बीजेपी के उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद के सामने उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.