नई दिल्ली: भारत सरकार ने चीन को एक और झटका दिया है. 59 चाइनिज ऐप्स को बैन करने के बाद सरकार ने अब चीनी कंपनियों से सांठगांठ कर भारत में कार्य कर रही कई अन्य ऐप्स को भी बैन करने का फैसला किया है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने चीनी मूल के अन्य मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
इस क्रम में ShareIt Lite, Bigo Lite, Helo Lite और VFY Lite जैसे ऐप Google Play Store और Apple App Store से हटा दिए गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया कि ये ऐप पहले से प्रतिबंधित चीनी ऐप के लाइटर वर्जन हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आईटी मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित एप्लिकेशन इन संस्करणों के माध्यम से काम कर रहे थे. अधिकारी ने कहा, उन्हें एप्लीकेशन स्टोर्स से हटा दिया गया है. यह भी पढ़ें: अब चीन का ब्रिटेन से पंगा, हांगकांग को लेकर दी धमकी.
सरकार ने सभी 59 प्रतिबंधित ऐप्स पर सख्त नाराजगी जताई थी और सभी ऐप के खिलाफ नोटिस जारी किया था. मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि सभी ऐप्स देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा थे. ऐसे में इन आदेशों का पालन नहीं करने पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. बता दें कि पिछले महीने, चीनी मूल के जो 59 ऐप्स सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए थे, उनमें TikTok, Shareit, UC Browser, Shein and BeautyPlus शामिल थे.
आईटी मंत्रालय ने मंगलवार रात को उन ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया, जो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित ऐप्स की उपलब्धता जारी रखते थे, यह आईटी अधिनियम के तहत एक अपराध था. यह भी कहा कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.