Share Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में लौटी रिकवरी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को रिकवरी लौटी. सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर तक चढ़ा और निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 23 फरवरी : देश के शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को रिकवरी लौटी. सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर तक चढ़ा और निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे बीते सत्र से 183.51 अंकों यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 49,927.83 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 60.20 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 14,735.90 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 250.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,994.85 पर खुला और 50,128.85 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,849.12 रहा. यह भी पढ़ें : Share Market Updates: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 106.55 अंकों की बढ़त के साथ 14,782.25 पर खुला और 14,782.35 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 14,711.45 रहा.

Share Now

\