Share Market: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक और निफ्टी 172 लुढ़का
शेयर बाजार (File Photo)

मुंबई: कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले से पहले और कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार की सुबह सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही 30 शेयरों बीएससई का सेंसेक्स 276 अंक टूटकर 36,842 पर खुला वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 101 नीचे आकर 10,895 पर खुला.

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10:10 तक सेंसेक्स 570.48 अंक तक ढहकर 36,547.74 पर आ गया. वहीं निफ्टी भी 172.05 अंक तक गिरकर 10,825.50 पर कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय में सेंसेक्स और निफ्टी के केवल तीन-तीन शेयर ही हरे निशान पर है बाकी सब लाल निशान के साथ दिख रहे है. वहीं बीएसई का केवल एचडीएफसी (HDFC) ही मुनाफे में कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़े- शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 350 और निफ्टी 100 अंको से लुढ़का

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 276.05 अंकों की तेज गिरावट के साथ 36,842.17 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,895.80 पर खुला.

बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरूआती गिरावट से उबरते हुए करीब 100 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. वाहन, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आई. हालांकि, अमेरिका की चीन से किये जाने वाले आयात पर नये सिरे से शुल्क लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गई.