पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान से सुधरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1800 अंक हुआ मजबूत- निफ्टी भी उछला
शेयर बाजार में बंपर उछाल (File Image)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ऐतिहासिक गिरावट के बाद शेयर बाजार (Share Market) अब संभल रहा है. घरेलु बाजार के लिए मंगलवार की तरह ही बुधवार का दिन भी थोड़ी राहत वाला रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के ऐलान के बाद से शेयर बाजार का कारोबार पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. आज दोपहर में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 1800 से अधिक अंकों की उछाल देखी गई. जबकि निफ्टी (Nifty) में भी 500 अंकों की बढ़त निवेशकों के लिए राहत लेकर आई. फिलहाल हरे निशान पर ही सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार चल रहा है.

दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1858.70 अंकों यानी 6.97 फीसदी की बढ़त के साथ 28532.73 पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 510.90 अंकों यानि 6.55 फीसदी की मजबूती के साथ 8311.95 पर कारोबार कर रहा था. Share Market: सोमवार की तबाही के बाद आज हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

उल्लेखनीय है कि घरेलू शेयर बाजार आज कमजोरी के साथ खुला था लेकिन शुरूआत में अच्छी बिकवाली होने से सेंसेक्स और निफ्टी मुनाफे में आ गया. हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं टिकी और जल्द ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आने लगी. सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 88.44 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 26,585.59 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 42.90 अंक नीचे 7,758.15 पर बना हुआ था.

बीएसई सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 174.22 अंकों की कमजोरी के साथ 26499.81 पर खुला और 27,299.44 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 26,458.52 रहा. जबकि एनएसई निफ्टी भी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला और 7,980.35 तक उछला, हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,732.10 दर्ज किया गया.