Stocks to Watch Today : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (21 अक्टूबर) को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की. घरेलू बाजार के खुलने के बाद ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयर ऊपर चढ़े, इनमें ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. एनएसई पर 1509 शेयर मुनाफे, जबकि 602 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, बीएसई पर 1727 शेयर हरे और 807 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इस बीच आज 21 अक्टूबर को निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price), आरबीएल बैंक (RBL Bank Share Price), तेजस नेटवर्क (Tejas Networks Share Price), इंडियामार्ट (Indiamart Share Price), पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech Share), माज़डॉक (Mazdock Share Price), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Share Price), विप्रो (Wipro Share Price), कोटक बैंक (Kotak Bank Share Price), इन्फोसिस (Infosys Share Price), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Share Price), यूको बैंक (UCO Bank Share Price), मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal Share Price), एमसीएक्स (MCX Share Price), एक्सिस बैंक (Axis Bank Share Price) आदि शामिल हैं.
गौरतलब हो कि आज सुबह 10:47 बजे बीएसई का सेंसेक्स 22.16 अंक या 0.027 प्रतिशत की तेजी के बाद 81,246.91 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का निफ्टी (NIFTY 50) 28.70 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,825.35 पर रहा.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.