Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण में शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर ने लगाया एक दूसरे को गले, देखें Video
Shah Rukh Khan and Sachin Tendulkar share Hug

मुंबई: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बहुत जानी मानी हस्तियां पहुंचीं. सोशल मीडिया पर इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सेलिब्रिटीज की तस्वीरें छाई हुई हैं. इस बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर के साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के साथ शाहरुख खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान एक दूसरे के गले मिलते दिखे. शाहरुख खान और सचिन एक साथ बैठे भी दिखाई दिए.

Maharashtra: विभागों को लेकर बनी सहमति, CM देवेंद्र फडणवीस बोले मंत्रिमंडल में नहीं होगा बड़ा बदलाव.

इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनेताओं के साथ खेल जगत और बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी हस्तियों का भी जमावड़ा लगा. यह समारोह मुंबई के आजाद मैदान में हुआ, जहां मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत कई बड़े-बड़े बिजनेस टायकून भी नजर आए.

गले मिले शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने सीएम

महाराष्ट्र में आखिरकार नई सरकार का गठन हो गया है और राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौरे पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली है. जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. फडणवीस ने 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री पद संभाला था. इस बार उनके कार्यकाल को 'फडणवीस 3.0' के रूप में देखा जा रहा है.