Dhule District Water Crisis: धुले जिले में पानी की भीषण समस्या, मवेशियों पर भी मंडराया संकट
गर्मी शुरू होते ही धुले जिले में लोगों को भीषण पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के साथ ही अब मवेशियों के लिए चारा भी नहीं मिल पा रहा है.
गर्मी शुरू होते ही धुले जिले में लोगों को भीषण पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के साथ अब ,मवेशियों के लिए चारा भी नहीं मिल पा रहा है. हर साल यहां पर पानी की समस्या निर्माण होती है, लेकिन किसी भी तरह की ठोस उपाययोजना नही की जा रही है. सरकार की ओर से शुरू किए गए जलयुक्त शिवार का काम भी बंद है. जिसके कारण और समस्या बढ़ चुकी है.
धुले जिले में हर दो से तीन साल में पानी की समस्या निर्माण होती है. सूखाग्रस्त के लिए 2018 में प्रयास किए गए थे. पानी फाउंडेशन के माध्यम से काम शुरू किए गए थे, लेकिन अब बंद है. एक बार फिर इस तरह के काम यहां शुरू करने की मांग की जा रही है. यह भी पढ़े :VIDEO: मां ने पार की हैवानियत की हदें! गला दबाकर मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा, वायरल वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
हर साल थोड़े बहुत प्रमाण में जलयुक्त शिवार के काम शुरू रहते है, लेकिन इस वर्ष कोई भी काम नही किया जा रहा है. अब मानसून एक महीने के बाद शुरू होगा , ऐसे में जलयुक्त शिवार के कामों को गति देने की मांग उठने लगी है.
धुले जिले में ही नहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में इस समय भीषण पानी की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. सरकार के द्वारा ठोस कदम नही उठाये जाने के कारण गर्मी के मौसम में कई जिलों में पानी की किल्लत का सामना नागरिकों को करना पड़ता है.