Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में पड़ रही है भीषण ठंड, 50 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Representational Image | PTI

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक़ राज्य में 20 से ज्यादा जिलो में अत्याधिक ठंड की चेतावनी जारी की गई है. तो वही 50 से ज्यादा जिलों में शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है. गुरुवार को अयोध्या , बरेली, झांसी , गोरखपुर समेत कई जिलों में ठंडी हवाएं और शीतलहर चलती रही.

लखनऊ मौसम विभाग केंद्र के साईंटिस्ट अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से अगले से तीन से चार दिनों तक तापमान में और ज्यादा गिरावट आनेवाली है. ये भी पढ़े:Cold Wave Alert: दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट जारी

गुरुवार को उरई में सबसे ज्यादा 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही वाराणसी में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और प्रयागराज में 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया. यहां पर 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.