शेयर बाजार के सातवें सत्र में गिरावट जारी, सेंसेक्स 46.86 और निफ्टी 11.95 अंकों के साथ निचे
शेयर बाजार (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार पर लगातार सातवें दिन शुक्रवार को गिरावट जारी रही. हालांकि शुरूआती कारोबार के दैरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव देखने को मिला. सुबह 9.340 बजे सेंसेक्स 46.86 अंकों की गिरावट के साथ 37,784.12 पर बना हुआ था. निफ्टी भी 11.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,240.20 पर कारोबार कर रहा था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से तकरीबन सपाट 37,831.36 पर खुला और 37,888.36 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 37,690.47रहा.

यह भी पढ़ें : भारतीय शेयर मार्किट में मानसून की प्रगति और आर्थिक आंकड़ों से मिलेगी बाजार को दिशा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,247.75 पर खुला और 11,267.75 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,210.05 रहा.