नई दिल्ली, 24 अगस्त: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में कथित करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू कर दी है और सात सदस्यीय टीम गुरुवार को वहां पहुंच गई सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम झारखंड के साहिबगंज पहुंच चुकी है. यह भी पढ़े: Jharkhand Illegal Mining Case: खनन घोटाले में झारखंड पुलिस के डीएसपी से पूछताछ करेगी ईडी, भेजा समन
सूत्रों ने बताया कि टीम इस मामले से जुड़े संबंधित व्यक्तियों से बात कर रही है और मामले में जानकारी जुटा रही है फिलहाल सीबीआई ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.