मुंबई: मोदी सरकार के आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाले आम बजट (Budget 2021) ने मंगलवार को भी शेयर बाजार में नए उत्साह का संचार किया और बाजार ने लगातार दूसरे दिन गिरावट को पीछे छोड़ जोरदार उछाल दर्ज किया. आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) में 1400 से अधिक अंकों की भारी उछाल दिखी, जबकि निफ्टी (Nifty) में भी 400 से ज्यादा अंकों का इजाफा दज किया गया है. शेयर बाजार में बजट की बहार, सेंसेक्स 2,315 अंक उछला
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने आज भी हरे निशान के साथ कारोबार शुरू किया है. सुबह से ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बड़ी उछाल देखी जा रही है. दरअसल बजट में कर की दरें बढ़ाने से बचते हुए बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं तथा कृषि क्षेत्र पर अधिक खर्च का प्रस्ताव किया गया है. इससे उत्साहित लिवाली के समर्थन से प्रमुख शेयर सूचकांकों ने बड़ी छलांग लगायी.
Sensex touches 50,000-mark, currently trading at 49,945.91
— ANI (@ANI) February 2, 2021
आज सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1443.44 अंकों यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 50,044.05 पर पहुंच गया. इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 419.75 अंकों यानि 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ 14,700.95 पर कारोबार कर रहा था.
उल्लेखनीय है कि नये बजट से उत्साहित शेयर बाजारों की ऊंची छलांग से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 6.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. विश्लेषकों ने महामारी के चलते आयी आर्थिक सुस्ती की पृष्ठभूमि में पेश इस बजट को अभूतपूर्व करार दिया है.