मुंबई, 25 जून: कोरोना के कहर से वैश्विक बाजार में आई कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी गुरुवार को कारोबारी रुझान कमजोर रहा. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 34500 से नीचे चला गया और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आने पर सेंसेक्स सुबह 9.29 बजे पिछले सत्र से 212.36 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 34656.62 पर बना हुआ था. निफ्टी (Nifty) भी पिछले सत्र से 64.50 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 10,240.80 पर कारोबार कर रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज ;बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 343.59 अंक फिसलकर 34525.39 पर खुला और 34499.78 तक लुढ़का, हालांकि बाद में रिकवरी आने पर 34674.43 तक चढ़ा.
Sensex slumps by 339.45 points, currently at 34,529.53. pic.twitter.com/e3s0uak7Yo
— ANI (@ANI) June 25, 2020
यह भी पढ़ें: Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 249 और निफ्टी में 10,500 अंकों से बढ़त दर्ज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 69.75 अंकों की गिरावट के साथ 10235.55 पर खुला और 10194.50 तक फिसला जबकि बाद में थोड़ी रिकवरी आने पर निफ्टी 10251.60 तक चढ़ा.
बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर निराशाजनक तस्वीर पेश करने से शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर है. उधर, कोरोना का प्रकोप दोबारा गहराने से वैश्विक बाजारों, खासतौर से एशिया के अन्य बाजारों में भी कमजोरी आने का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा.