Exit Poll: चुनाव नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा
शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई.आम चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले बुधवार को बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 140 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 300 अंक ऊपर नीचे हुआ। अंत में सेंसेक्स 140.41 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 39,249.08 अंक का उच्चस्तर तथा 38,903.87 अंक का निचला स्तर भी छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 4.84 प्रतिशत चढ़ा। सनफार्मा, बजाज आटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, एचडीएफसी, वेदांता, एलएंडटी, कोटक बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयर 2.92 प्रतिशत तक लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर यस बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.34 प्रतिशत तक की गिरावट आई। विशेषज्ञों ने कहा कि ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में दोबारा आने का अनुमान लगाया गया है जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के प्रमुख (परामर्श) हेमांग जानी ने कहा, ‘‘एक्जिट पोल के बाद बाजार यह मानकर चल रहा है कि मोदी सरकार को दूसरा कार्यकाल मिलेगा। हालांकि, यदि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। त्रिशंकु स्थिति रहने पर निकट भविष्य में बाजार के लिए जोखिम बढ़ सकता है।’’ कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार में तेजी आई।

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,185.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,090.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बीएसई मिडकैप में 0.16 प्रतिशत का नुकसान रहा जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत चढ़ गया। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ 69.68 प्रति डॉलर पर पहुंचा। ब्रेंट कच्चा तेल 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।