Mumbai: नवी मुंबई के एनआरआई स्टेशन के सीनियर Police Inspector साढ़े 3 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
Credit -Pixabay

Mumbai: जमानत दिलाने में मदद करने के लिए साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में नवी मुंबई  के एन.आर.आई पुलिस स्टेशन के सीनियर  इंस्पेक्टर सतीश कदम को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की जानकारी के मुताबिक़ एक बिल्डिंग गिरने के मामले में शिकायतकर्ता के पिता के खिलाफ नवी मुंबई के एन.आर.आई के कोस्टल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल शिकायतकर्ता के पिता तलोजा की जेल में बंद है. इसी मामले में मदद करने के लिए और जमानत दिलाने के लिए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कदम ने शिकायतकर्ता से 12 लाख रूपए और इसके बाद 2 लाख रूपए की मांग की थी. इन्होने इस रकम को पहले ही वसूल कर लिया था. ये भी पढ़े:RPF Officer Arrested: नवी मुंबई में RPF अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, 70 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

इसके बाद 2 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के पिता के खिलाफ एनआरआई पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. इसमें कदम ने  शिकायतकर्ता के पिता को हिरासत में नहीं लेने के लिए, और गिरफ्तार न करने के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. लेकिन रिश्वत देने की मंशा नहीं होने कारण 8 अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत कर दी. एसीबी ने इस मामले में जांच की.

इसके बाद 8 अक्टूबर को कदम ने कम ज्यादा करके 4 लाख रूपए रिश्वत लेने की बात मानी. इसके बाद एसीबी ने तत्काल ट्रैप लगाकार कदम को साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इस मामले में कदम के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.  बुधवार को कदम को गिरफ्तार किया गया. कदम का मेडिकल टेस्ट करने के बाद उन्हें कोर्ट में हाजिर करने की जानकारी एसीबी ने दी है. इससे पहले कदम ने जो रकम वसूल की है, उसकी जांच भी की जाएगी. इसके साथ आरोपी की प्रॉपर्टी की जांच भी की जाएगी.