Old Age Pension: दिल्ली में बढ़ेगी बुजुर्गों की पेंशन, राजस्थान में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी; यहां जानें जरूरी अपडेट
दिल्ली में पिछले 11 सालों से बुजुर्गों के लिए कोई नई पेंशन नहीं थी, लेकिन अब नवनिर्वाचित भाजपा सरकार इसमें सुधार के लिए कदम उठा रही है.
Old Age Pension: दिल्ली में पिछले 11 सालों से बुजुर्गों के लिए कोई नई पेंशन नहीं थी, लेकिन अब नवनिर्वाचित भाजपा सरकार इसमें सुधार के लिए कदम उठा रही है. ऐसा दावा करते हुए समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्रराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने जा रही है. राजधानी दिल्ली की भाजपा सरकार इसका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार जल्द ही 500 रुपये की पेंशन बढ़ोतरी लागू करेगी.
''यानी 60 से 70 साल के बुजुर्गों को अब 2500 रुपये और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 3000 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा इस साल 50 हजार और बुजुर्गों को पेंशन देने की योजना बनाई जा रही है.''
राजस्थान में पेंशन सत्यापन जरूरी
वहीं, राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों के लिए सालाना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. 31 मार्च तक सत्यापन नहीं कराने पर पेंशन बंद हो सकती है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर के मुताबिक, अभी तक 31,010 पेंशनधारकों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है.
इसलिए गांव में रहने वाले लाभार्थियों को विकास अधिकारी के पास और शहरी क्षेत्र के लोगों को उपखंड अधिकारी के पास जाकर अपना सत्यापन करवाना होगा. अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्द ही करवा लें, ताकि आपकी पेंशन जारी रहे.