बिहार: मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले से बड़ी मात्रा में शराब हुए जब्त, 5 गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credit-File Photo)

पटना:  बिहार (Bihar) में होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान में मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात मुजफ्फरपुर (Muzaffarnagar) के गायघाट थाना क्षेत्र के कुटिया जंगल से एक ट्रक से 563 कार्टन विदेशी (अंग्रेजी) शराब बरामद की गई.

गायघाट के पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम किशोर यादव ने मंगलवार को बताया कि बेरूआ गांव के समीप खड़े एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें रखी 563 कार्टन शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है, जबकि ट्रक का निबंधन संख्या राजस्थान है. इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें: बिहार में चूहे ने की हाई प्रोफाइल ‘चोरी’, ज्वेलरी शॉप से हीरे के टॉप्स किए गायब, शराब गटकने के लिए भी रहे हैं बदनाम

इससे पहले सोमवार को दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र कल्याणपुर गांव के एक घर में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें छिपाकर रखी गई 305 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई थी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. माना जाता है कि होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं.