नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (Delhi) में दो अलग-अलग जगहों पर लावारिस बैग और बम की धमकी के बारे में कॉल से गुरुवार को अफरातफरी मच गई. पुलिस ने कहा कि पहला मामला शाहदरा इलाके से सामने आया. वहीं, ओल्ड सीमापुरी इलाके में घर से मिले संदिग्ध बैग में आईईडी बम मिला है. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चूका है. NSA अजीत डोभाल के घर में अज्ञात शख्स ने की घुसने की कोशिश, सुरक्षाबलों ने लिया हिरासत में
दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. गाज़ीपुर RDX मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली. स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शाहदरा जिले में एक अज्ञात बैग मिला है. दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दोपहर 2.15 बजे बम की धमकी का फोन आया. हमें मौके से एक बैग मिला और इसकी जांच की जा रही है."
#UPDATE IED found in the suspected bag from the house in Old Seemapuri area in Delhi. Bomb disposal squad reached the spot pic.twitter.com/mACrVM8Xa8
— ANI (@ANI) February 17, 2022
दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। NSG को सूचित कर दिया गया है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। pic.twitter.com/EEMS1JVNYg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2022
पुलिस अधिकारी ने कहा, "कॉल आईईडी के संबंध में है. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं." स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों को तलब किया.