नई दिल्ली: भारत से कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज (13 फरवरी) से शुरू हो गया है. कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि यह दूसरा टीका उन लाभार्थियों को लगाया जा रहा है, जिन्हें विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के दिन यानी 16 जनवरी को लगाया गया था. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,143 नए मामले, 103 की मौत
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Hardinge Medical College) के निदेशक डॉ एनएन माथुर (NN Mathur) ने कहा मैंने 28 दिनों के बाद कोवैक्सीन (Covaxin) की दूसरी खुराक ली है. मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे बुखार या शरीद में दर्द जैसा कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. मैं जनता को बताना चाहता हूं कि वैक्सीन अब अन्य कोविड मानदंडों के साथ रक्षा की पहली पंक्ति है.
Delhi: I've taken second dose of Covaxin after 28 days. Feeling absolutely fine with no fever or pain symptoms. I want to tell the public that vaccine is now the first line of defence alongside other COVID norms: Dr. NN Mathur, Director, Lady Hardinge Medical College pic.twitter.com/CGd5RlmtX3
— ANI (@ANI) February 13, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 55 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस महीने की दो तारीख से कोरोना वैक्सीन देना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन देने के बाद अन्य श्रेणियों के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल फैसला लेगा.
देशव्यापी कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 79,67,647 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया. 1,64,781 सत्रों के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ 79.67 लाख से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया. इसमें 5,909,136 स्वास्थ्य देखभाल और 2,058,511 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं. वैक्सीनेशन के 28वें दिन 10,411 सत्रों में 4,62,637 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हुआ था. अंतिम आंकड़ों के अनुसार, इनमें 94,160 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी और 3,68,477 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं.
पंजाब: अमृतसर के सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। pic.twitter.com/soih1Oj2wK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या सबसे ज्यादा वाले 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. शुक्रवार को एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि अब तक कुल 24 मौतें दर्ज की गई हैं. यह कुल वैक्सीनेशन का 0.0003% है. 24 में से, नौ लोगों की मौत अस्पताल में, जबकि 15 लोगों की मौत अस्पताल के बाहर दर्ज की गई है. हालांकि आज की तारीख तक वैक्सीनेशन को बताने से जुड़ा गंभीर/कठिन टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना /मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। #COVIDVaccination pic.twitter.com/w3COyMROA2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि सभी स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का 20 फरवरी तक और 25 फरवरी तक मोप-अप राउंड (अंतिम दौर) के माध्यम से कम से कम एक बार वैक्सीनेशन निर्धारित किया जाना चाहिए. जबकि अग्रिम पंक्ति के सभी कर्मचारियों के लिए 1 मार्च तक कम से कम एक बार वैक्सीनेशन निर्धारित करने और छह मार्च तक मोप-अप राउंड की सलाह दी है.