HMPV 2nd Case Found in Gujarat: गुजरात के साबरकांठा जिले में एचएमपीवी का दूसरा मामला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप; लोगों को सतर्क रहने की हिदायत
गुजरात के साबरकांठा जिले में ह्यूमन मेटापनेउमोवायरस (HMPV) संक्रमण का दूसरा केस मिला मिला है. यहां हिम्मतनगर शहर में एक 8 साल के बच्चे में HMPV संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आया है.
HMPV 2nd Case Found in Gujarat: गुजरात के साबरकांठा जिले में ह्यूमन मेटापनेउमोवायरस (HMPV) संक्रमण का दूसरा केस मिला मिला है. economictimes की रिपोर्ट के अनुसार, यहां हिम्मतनगर शहर में एक 8 साल के बच्चे में HMPV संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आया है. यह बच्चा एक निजी अस्पताल की आईसीयू में वेंटिलेटर पर है. उसके ब्लड सैंपल की जांच एक निजी लैब में की गई, जहां HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकारी लैब में सैंपल की दोबारा जांच के लिए भेजा है ताकि संक्रमण की पुष्टि की जा सके.
यह मामला गुजरात में HMPV का दूसरा संदिग्ध मामला है. इससे दो दिन पहले, राज्य में पहली बार HMPV संक्रमण का मामला सामने आया था. जहां 2 महीने के शिशु में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसकी जानकारी देर से स्वास्थ्य विभाग को दी गई.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और संक्रमण से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए गांधीनगर, अहमदाबाद और राजकोट के सिविल अस्पतालों में 15-15 बिस्तरों वाले आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं.
सतर्क रहने का निर्देश
केंद्र सरकार ने भी HMPV संक्रमण को लेकर राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, HMPV संक्रमण दुनिया भर में मौजूद है और इसके कारण श्वसन संबंधी बीमारियां सामने आती हैं. हालांकि, भारत में फिलहाल किसी असामान्य वृद्धि की जानकारी नहीं है.