गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट बना चर्चा का विषय, जब 'अयोध्या' के स्थान पर दिखा 'मंदिर यहीं बनेगा'
सोशल मीडिया यूजर्स शनिवार को उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट देखा. इस स्क्रीनशॉट को देखकर हैरान होना लाजमी भी है, क्योंकि उस पर 'अयोध्या' के स्थान पर 'मंदिर यहीं बनेगा' लिखा हुआ था.
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का मुद्दा इन दिनों हर तरफ गर्माया हुआ है. राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) राम मंदिर के निर्माण को लेकर अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं. इसी बीच गूगल मैप (Google map) का एक स्क्रीनशॉर्ट (ScreenShot) देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया. जी हां, सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) शनिवार को उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट देखा. इस स्क्रीनशॉट को देखकर हैरान होना लाजमी भी है, क्योंकि उस पर 'अयोध्या' के स्थान पर 'मंदिर यहीं बनेगा' (Mandir Yahin Banega)लिखा हुआ था.
खास बात तो यह है कि जब लोगों ने इस स्क्रीनशॉट को देखने के बाद गूगल मैप पर इसे सर्च किया तो उन्हें भी उस पर यह लोकेशन दिखाई दी. खबरों की मानें तो 'मंदिर यहीं बनेगा' यह अयोध्या की विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद वाली जगह पर ही लिखा हुआ पाया गया.
हालांकि बाद में इसे मैप से हटा दिया गया. जानकारी के अनुसार, अयोध्या की जगह मंदिर यहीं बनेगा मार्कर पाए जाने को लेकर गूगल का कहना है कि इसे यूजर्स द्वारा एडिट किया गया है. हालांकि गूगल ने इस इश्यू को फिक्स करने की बात भी कही. यह भी पढ़ें: अयोध्या में बनाई जाएगी भगवान राम की 221 मीटर ऊंची भव्य मूर्ति, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ज्यादा होगी ऊंचाई
गौरतलब है कि अयोध्या राम जन्मभूमि से जुड़ा मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस मामले की सुनवाई अगले साल तय की गई है. वहीं इस विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए राइट विंग संगठनों के लोग दशकों से मंदिर यहीं बनाएंगे स्लोगन का इस्तेमाल कर रहे हैं और जब गूगल मैप पर मंदिर यही बनाएंगे लोकेशन मिला तो यह चर्चा का विषय बन गया.