लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से भी ज्यादा ऊंची भगवान राम की मूर्ति (Ram Murti) बनाई जाएगी. भगवान राम की भव्य मूर्ति लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी हरी झंडी दे दी है. यह प्रतिमा सरयू तट पर लगाई जाएगी, जिसकी 221 मीटर ऊंची होगी. बताया जा रहा है इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चयन की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक भगवान राम की यह मूर्ति दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा होगी. इसकी ऊंचाई सरदार पटेल की 182 मीटर की प्रतिमा से भी अधिक होगी. गौरतलब हो कि पहले यह मूर्ति 151 मीटर ऊंची बनने वाली थी. लेकिन योगी सरकार ने इसकी उचाई बढ़ा दी. अब यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना में भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति के साथ साथ उस प्रतिमा के ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र और नीचे कुल 50 मीटर का आधार होगा। इस तरह मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर संभावित है. शनिवार देर रात इसके लिए चुनी गई पांच वास्तु फर्मों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुतीकरण दिया.
इस प्रतिमा के 50 मीटर ऊंचे आधार के अंदर ही भव्य एवं आधुनिक संग्रहालय बनाया जायेगा जिसमें सप्तपुरीयों में अयोध्या के इतिहास, इक्ष्वाकु वंश के इतिहास में राजा मनु से लेकर राम जन्मभूमि तक का इतिहास, भगवान विष्णु के सभी अवतारों के विवरण सहित भारत के सनातन धर्म के विषय में आधुनिक तकनीक पर प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी.
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था.