SBI Bank Jobs: देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (Customer Service and Support) के कुल 6589 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती की जानकारी बैंक ने बुधवार को दी है. आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है, और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.
यह भर्ती वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए है, जो पिछले कुछ महीनों में 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 13,455 जूनियर एसोसिएट (Junior Associate) पदों की भर्ती के बाद शुरू की जा रही है. एसबीआई का मकसद देशभर में अपनी शाखाओं में ग्राहकों को बेहतर सेवा देना और सेवा की गुणवत्ता बढ़ाना है.
इस भर्ती के ज़रिए पूरे देश में एसबीआई की शाखाओं और ऑफिसों में नौकरी के मौके मिलेंगे, जिससे उम्मीदवार एक भरोसेमंद और सक्रिय संस्था में काम कर पाएंगे. एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी (CS Shetty) ने बताया है, कि यह कदम बैंक की कर्मचारी शक्ति को बढ़ाने के लिए है, जिसमें नए हुनरमंद लोगों को शामिल कर उन्हें बैंकिंग और तकनीकी ज्ञान सिखाया जाएगा.
महाराष्ट्र के लिए विशेष अवसर
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महाराष्ट्र राज्य के लिए कुल 476 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, बैंक पिछड़े वर्गों के लिए बचे हुए पदों (बैकलॉग पद) को भी भरने का प्रयास करेगा. इसका मतलब है, कि जो पद पहले अधूरे रह गए थे या जिनके लिए आवेदन कम मिले थे, उन्हें भी इस भर्ती में भरा जाएगा. इससे महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे.
पात्रता मानदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह छूट 5 वर्ष तक है.
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना जरुरी है. जो छात्र अभी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति तब तक संभव नहीं होगी जब तक वह स्नातक परीक्षा की मार्कशीट जमा नहीं कर देते है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam) का होगा, जबकि दूसरा चरण मेन्स परीक्षा (Mains Exam) का होगा. प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है, और इसे पूरा करने के लिए 1 घंटा दिया जाता है. इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा (English Language), गणितीय योग्यता (Mathematical Aptitude) और तर्कशक्ति (Reasoning) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसके बाद मेन्स परीक्षा आयोजित की जाती है, जो 200 अंकों की होती है, और लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक चलती है. मेन्स परीक्षा में कुल 190 प्रश्न होते हैं, जिनमें वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness), सामान्य अंग्रेजी (General English), मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) और तर्कशक्ति से संबंधित सवाल शामिल होते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा (Local Language) का परीक्षण भी देना होता है, जिसका मूल्यांकन 50 अंकों में किया जाता है.
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, और निर्धारित योग्यता रखते हैं, तो इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं. आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 है. जल्द आवेदन करें, और बैंकिंग क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नौकरी पाने का मौका हासिल करें.













QuickLY