Satyendar Jain Health Update: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, मैक्‍स अस्‍पताल में चल रहा इलाज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से जुझ रहे दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में प्लाज्मा थेरेपी दी गयी है. तबियत बिगड़ने के बाद शुक्रवार शाम सत्येंद्र जैन को मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आने लगी. जिसके चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा था. जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन को अब बुखार नहीं है. अगले 24 घंटे तक आईसीयू में मॉनिटरिंग होगी.

सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में समस्या होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जैन को सोमवार की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. मंगलवार की सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद दूसरी बार उनका कोरोना टेस्ट हुआ और वे पॉजिटिव पाए गए. यह भी पढ़ें- Corona epidemic: कोरोना की वजह से हावी तनाव और अवसाद को कैस भगाएं दूर, जानें दिल्ली एम्स के डॉ. नंद कुमार से.

अगले 24 घंटे तक आईसीयू में होगी मॉनिटरिंग-

बता दें कि आम आदमी पार्टी  की नेता और दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी मार्लेना भी कोरोना वायरस की चपेट में आई हैं. आतिशी ने शुरुआती लक्षणों के बाद 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट 17 जून को पॉजिटिव आई है. फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

9 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की सेहत को देखते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की जिम्‍मेदारी उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को  सौंपी है. जैन की गैरमौजूदगी में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिए गए हैं.