Satta Matka: सट्टा मटका बना जीवन का जंजाल, अब जेल में बीतेगी जवानी; धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Satta Matka | Pixabay

Satta Matka: छत्तीसगढ़ में सट्टा मटका (Satta Matka) खेल के जरिए ठगी के शिकायतें बढ़ गई हैं. हाल ही में बिलासपुर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा (Online Betting) कारोबार का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी, दो प्रिंटर, 30 से ज्यादा सिम कार्ड, सात बैंक पासबुक और 14 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अशोक नगर इलाके के एक किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है.

इसके बाद एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम ने छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि आरोपी टेलीग्राम के जरिए सट्टा मटका एप (Satta Matka App) की मास्टर आईडी लेकर इस गोरखधंधे को चला रहा था.

ये भी पढें: Satta Matka Result: सट्टा मटका रिजल्ट देखने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें

क्रिकेट पर भी चल रहा था सट्टा

बताया जा रहा है कि आरोपी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बड़े स्तर पर सट्टा खेला और अब आईपीएल का इंतजार कर रहा था. पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि हर बार कुछ छोटे-मोटे सटोरिए पकड़े जाते हैं, लेकिन सट्टा मटका (Satta Matka) खेल के असली सरगना बच निकलते हैं.

सट्टा मटका (Satta Matka) खेल से बचें

  • फर्जी वेबसाइटों से बचें: कई ठग नकली वेबसाइट और मोबाइल ऐप बनाकर लोगों को लुभाते हैं.
  • गलत नंबरों पर भरोसा न करें: कई लोग ‘पक्की टिप्स’ देने का दावा करके धोखा दे देते हैं.
  • आर्थिक नुकसान का ध्यान रखें: सट्टा एक जोखिमभरा खेल है, जहां नुकसान की संभावना ज्यादा होती है.
  • कानूनी कार्रवाई से बचें: भारत के कई राज्यों में सट्टा खेलना गैरकानूनी है.
  • सट्टे की लत से बचें: यह लत मानसिक तनाव और आर्थिक संकट ला सकती है.

पुलिस की कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सट्टा कारोबार से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं. पुलिस की कई टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: सट्टा मटका या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा / जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.