मध्यप्रदेश के सतना में एक 5 साल के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं बच्चे की हत्या से पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है. बुधवार को घर से 100 मीटर दूर तालाब में 5 साल के मासूम बच्चे की लाश मिली. मृतक बच्चे का अपहरण कर आरोपियों ने 2 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी. लेकिन उसके बाद दरिंदो ने बच्चे की हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद विपक्ष कांग्रेस की सरकार पर लगातार हमला कर रही है और सरकार की नाकामी बता रही है.
बता दें कि मामला नागौद के रहिकवारा की है. जहां 5 साल के शिवकांत का उस वक्त आरोपियों ने अपहरण कर लिया जब वो खेल रहा था. उसके बाद उन्होंने परिवार से दो लाख की मांग की. जिसके बाद मृतक शिवकांत के परिजनों ने तुरंत पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी. हालांकि, इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को गांव के पास एक तलाब में फेंक दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक दोनों आरोपी बच्चे के पड़ोसी थे.
यह भी पढ़ें:- पंजाब: प्रेमी की खातिर बेटी ने मां बाप को उतारा मौत के घाट, सूटकेस में भरकर फेंकी लाशें
गौरतलब हो कि धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रसिद्ध सदगुरु पब्लिक स्कूल में यू.के.जी में पढ़ने वाले इन दोनों भाइयों का अपहरण मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 12 फरवरी को उस वक्त स्कूल परिसर से ही कर लिया था, जब वे स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस आने के लिए अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस में बैठे हुए थे. जिसके बाद अपहर्ताओं ने दोनों भाइयों प्रियांश और श्रेयांश के तेल कारोबारी पिता बृजेश रावत से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.