मुंबई: भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच देश की आर्थिक राजधानी में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने शहर के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. 1987 बैच के आपीएस अधिकारी संजय बर्वे (Sanjay Barve) को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है. वह मौजूदा कमिश्नर सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) की जगह लेंगे. वहीं सुबोध कुमार जायसवाल को प्रमोशन देकर महाराष्ट्र का डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) नियुक्त किया गया है.
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने इस संबंध में अधिकारिक घोषणा कर दी है. 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल अभी मुंबई पुलिस के कमिश्नर हैं. आईपीएस अधिकारी संजय बर्वे अभी महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के चीफ है.
Maharashtra: DG Anti Corruption Bureau (ACB), Sanjay Barve to take over as new Commissioner Mumbai Police, present Mumbai Police Commissioner Subodh Jaiswal to be New DGP Maharashtra.
— ANI (@ANI) February 28, 2019
संजय बर्वे लंबे समय से महाराष्ट्र के पुलिस प्रशासन में कार्यरत है. वह एटीएस से लेकर मुंबई में कई बड़े पदों पर काम कर चुके है. बताया जा रहा है की इस पद के लिए और भी कई अधिकारियों का नाम रेस में था. जिसमें ठाणे के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का नाम भी शामिल है. लेकिन राज्य सरकार ने आखिरी समय में बर्वे के नाम पर मुहर लगाई.