Maharashtra Road Accident: गम में बदली खुशियां! जन्मदिन मनाकर लौटते समय कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के एक परिवार में उस समय खुशियां गम में बदल गई. जब एक ही परिवार के लोग जन्मदिन मनाकर रात के अंधेरे में घर लौट रहे थे. इसी बीच उनकी ऑल्टो कार एक नहर में गिर गई. जिससे हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में एक परिवार में उस समय खुशियां गम में बदल गई. जब परिवार के लोग जन्मदिन मनाकर रात के अंधेरे में घर लौट रहे थे. इसी बीच उनकी ऑल्टो कार एक नहर में गिर गई. जिस हादसे में 6 लोगों की जान हो गई. जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना किसी तरह पुलिस को लगने के बाद मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों को किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचवाया. जहां पर डॉक्टरों ने कार में सवार 7 लोगों में 6 को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक परिवार महाराष्ट्र के तासगांव का रहने वाला था. यह परिवार मंगलवार की रात घर की बेटी की जन्मदिन मनाने को लेकरतासगांव से कवथेमहांकल के कोकले गांव गया था. वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नींद आने के कारण ड्राइवर को झपकी आ. जिससे कार सीधे नहर में जाकर गिरी. इस हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. कार में कुल सात लोग सवार थे.गनीमत रही की हादसे में एक जान बच गई है. यह भी पढ़े: Rajasthan Bus Accident: राजस्थान में बड़ा हादसा, हरिद्वार से जयपुर आ रही यात्रियों से भरी एक बस दौसा के पास पलटी, कई जख्मी- VIDEO
हादसे के बाद मृतक परिवार के गांव में जब इसकी सूचना मिली तो शोक की लहर दौड़ पड़ी. दरअसल हादसा इतना बड़ा नहीं होता. लेकिन नहर में पानी नहीं होने की वजह से यह हादसा काफी भीषण हो गया. यदि नहर में पानी रहता तो शायद कुछ लोगों की जान बच सकती थी.
वहीं कुछ इसी तरह का एक हाद्स राजस्थान में हुआ है. हरिद्वार से जयपुर आ रही यात्रियों से भरी एक बस के ड्राइवर को नींद में झपकी आने पर बस सड़क से नीचे जाकर पलट गई. जिस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं. वहीं एक महिला की हादसे में जान गई है.