Medicine Sample Failed: डायबिटीज की दवा, पेन किलर, आई ड्रॉप्स समेत 49 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने मार्केट से वापस मंगवाने के दिए निर्देश

गैस, एलर्जी, सर्दी , उल्टी और विटामिन-12 समेत कुल मिलाकर 49 मेडिसन सैंपल स्टैण्डर्ड में फेल हो गए है. इसको लेकर सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ने अलर्ट जारी किया है.

Representational Image | Pixabay

Medicine Sample Failed: गैस, एलर्जी, सर्दी , उल्टी और विटामिन-12 समेत कुल मिलाकर 49 मेडिसन सैंपल स्टैण्डर्ड में फेल हो गए है. इसको लेकर सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ने अलर्ट जारी किया है.

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हर महीने 3 हजार दवाईयों के सैंपल्स की जांच की जाती है और जो भी स्टैण्डर्ड में फेल हो जाते है. उनकी रिपोर्ट वेबसाइट पर जारी की जाती है. उन्होंने बताया की करीब 49 दवाइयों के सैंपल स्टैण्डर्ड पर खरे नहीं उतरे, जिसकी लिस्ट वेबसाइट में डाल दी गई है और और इन दवाईयों को मार्केट से वापस लाने के निर्देश दिए गए है. इनमें डायबिटीज, पेन किलर,आई ड्रॉप्स , बुखार और उल्टी के सिरप शामिल है. ये भी पढ़े:Medicines Fail in Test: पेरासिटामोल समेत 50 दवाएं टेस्ट में हुई फेल, कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी

दरअसल 3 हजार सैंपल्स में से 49 दवाईयों को वापस लेने के लिए कहा गया है. फेल सैंपल वाली दवाइयों में मेट्रोनिडाजोल, डोमिपेरिडोन, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, मेटमॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड, डाइक्लोफेनिक सोडियम, कैल्शियम ग्लोकोनेट , ओमिप्रेजोल, डोमिपेरीडोन, निमेसुलाइड, पैरासिटामोल, सिप्रोफ्लॉक्सिन, पैंटाप्रजोल, एमोक्सलिन शामिल है.

सीडीएसओ ने अक्टूबर 2024 में 67 दवाओं की जांच कराई थी. इनमें से 53 केंद्रीय लेबोरेटरी में जांच कराई गई और 18 राज्यों की लेबोरेटरी में जांच हुई. पता चला क‍ि 49 नामी गिरामी कंपनियों की दवाइयां सब स्टैंडर्ड की हैं, जबकि 4 दवाइयां नकली हैं. नकली पाई गईं दवाओं में टैमसुलोसिन और डूटास्टेरॉयड, कैल्शियम, विटामिन डी 3 टैबलेट, पेंटाप्रेजोल एंड डोमिपेरीडोन और नंड्रोलोन डीकानोट इंजेक्शन शामिल हैं.

 

Share Now

\