VIDEO: बुलंदशहर जिले में एक ही परिवार को भुने चने खाने से फूड पॉइज़निंग , 4 लोगों की बिगड़ी तबियत, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है. जिसमें भुने हुए चने खाने कि वजह से एक ही परिवार के 4 लोगों की तबियत बिगड़ गई और इनमें से दो की मौत हो गई.
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है. जिसमें भुने हुए चने खाने कि वजह से एक ही परिवार के 4 लोगों की तबियत बिगड़ गई और इनमें से दो की मौत हो गई. इस घटना में दादा और पोते की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ बुलंदशहर शहर के नरसेना थाना इलाके के गांव महमूदपुर बरवाला में रहनेवाले कलुआ रविवार को घर पर खाने के लिए भुने हुए चने लेकर आएं थे.इन चनो को उनकी पत्नी और बेटियों और भाई के पोते ने खाएं थे. इसके बाद वे खाना खाकर सो गए. ये भी पढ़े:मैगी में चावल मिलाकर खाने से 10 साल के बच्चे की मौत, फूड पॉइजनिंग के बाद 6 लोग अस्पताल में भर्ती
बुलंदशहर में चार लोगो को फूड पॉइज़निंग
कुछ देर बाद कलुआ और बच्चों को उल्टियां होने लग गई. उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जिसमें कलुआ और एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने मृतक की पत्नी और एक बच्ची को स्याना के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. जहां पर उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद गांव में और मृतक के परिवार में मातम फ़ैल गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.