Sambit Patra Donates Plasma: कोविड 19 से स्वस्थ हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दान किया प्लाज्मा
संबित पात्रा (Photo Credit-ANI)

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा दान किया. उन्होंने कोविड 19 से स्वस्थ हुए दूसरे लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है. इससे प्रेरित हो एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) से आशीर्वाद प्राप्त कर मैंने आज प्लाज्मा डोनेट किया. अनुरोध है कोविड 19 से स्वस्थ हुए सभी जो फिट हैं वो प्लाज्मा दें." कोरोना मरीजों के इलाज में देश के कई अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी की भी मदद ली जा रही है. दिल्ली में प्लाज्मा बैंक भी बनाया गया है. कोविड 19 से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी अपील की जा रही है. यह भी पढ़े: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कहा-मेरी पार्टी ही मेरा परिवार

बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने पर संबित पात्रा 28 मई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. 10 दिनों तक चले इलाज के बाद स्वस्थ हुए. आठ जून को उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी मिली थी. अब जाकर उन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. इससे कोविड 19 के दूसरे मरीज के इलाज में आसानी होगी.