नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के इस चुनावी समर में नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ जो भी दिल में आ रहा है वे बयान दे रहे हैं. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कुछ इसी तरफ से पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया था. जिस बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सिद्धू पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि 'मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ, गरीबों के रखवाले हैं. संबित पात्रा ने सिद्धू पर हमला करते हुए यह भी कहा कि सिद्धू मोदी जी की तुलना 'काले अंग्रेज' से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी है. परेशान मत होना 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के साथ ही इटेलियन रंग उतर जाएगा.
संबित पात्रा अपने बयान को लेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू अभी तक सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के 1984 सिख दंगों पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कुछ क्यों नहीं बोले? पात्रा ने इस दौरान पीएम मोदी के खिलाफ 'टाइम' पत्रिका में लिखे लेख पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लेखक पीएम मोदी के बारे में इस तरफ का लेख लिखकर उनकी छवि क धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं और राहुल गांधी उसे पर अपना ट्वीट कर रहे हैं. यह भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर बोला पीएम पर हमला, कहा- नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है चूड़ियां ज्यादा खनकाती है
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ विवादित और आपत्तिजनक बयान देना पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी वे प्रधानमंत्री के बारे में इस तरफ का बयान दे चुके है. प्रधानमंत्री के बारे में सिद्धू ने जो मौजूदा बयान दिया है.दरअसल वे इसी हफ्ते मध्यप्रदेश के इंदौर दौरे पर गए हुए थे. जहां पर उन्होंने एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए प्रधानमंत्री की तुलना 'काले अंग्रेजों' से की थी.