लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) के नेता छोटेलाल दिवाकर (Chhote Lal Diwakar) और उनके बेटे सुनील दिवाकर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या जाहिर तौर पर मनरेगा के तहत सड़क लाइन बिछाने पर विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. छोटेलाल दिवाकर ने 2017 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, दिवाकर और उनका बेटा खेतों में टहलने के लिए गए थे तभी हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और थोड़ी देर हुई कहासुनी के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. वे अपनी मोटरबाइक को छोड़कर पैदल ही भाग गए.
दोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता गांव पहुंच गए. हत्या के तुरंत बाद बहजोई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले घटनास्थल पर पहुंचे एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.