एयर स्‍ट्राइक पर सैम पित्रोदा ने उठाए सवाल, कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
सैम पित्रोदा ( फोटो क्रेडिट - ANI )

देश में सियासी पारा चरम पर है. बीजेपी हो या कांग्रेस (Congress) या अन्य दल सभी हर कदम फूंकफूंक कर उठा रही हैं. कोई नहीं चाहता है कि उनकी पार्टी के नेता किसी विवाद में फंसे. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के करीबी सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान से पुलवामा का मुद्दा फिर से गरम हो गया है. भारतीय वायुसेना के हमले में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का ओवरसीज इंडियन नेशनल कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने सबूत मांगा है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है.

सैम पित्रोदा ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, हम चाहते तो विमान भेज के बदला ले सकते थे. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. क्योंकि यह तरीका सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वहां से आए और हमला कर दिया. इसका मतलब ये नहीं है कि उस देश के प्रत्येक नागरिक को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद यदि मैं यह सवाल उठाता हूं तो इसका मतलब नहीं है कि मैं राष्‍ट्र विरोधी हूं.

सैम पित्रोदा के बयान के बाद पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि, विपक्ष लगातार हमारे सेना के मनोबल को गिरा रही है. उन्होंने कहा कि मैं अपने समर्थकों से कहूँगा कि वे विपक्ष से यह सवाल करें कि ऐसा क्यों कर रही है. हम आतंकवादियों को उस भाषा में जवाब देंगे जो वे समझते हैं और ब्याज के साथ.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की पहली सूचि में आडवाणी के अलावा इन दिग्गजों को भी नहीं मिला टिकट, जीते हैं कई चुनाव

गौरतलब हो कि पुलवामा के पास गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं. इस आतंकी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत के साथ कई देश आगे आए हैं.