देश में सियासी पारा चरम पर है. बीजेपी हो या कांग्रेस (Congress) या अन्य दल सभी हर कदम फूंकफूंक कर उठा रही हैं. कोई नहीं चाहता है कि उनकी पार्टी के नेता किसी विवाद में फंसे. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के करीबी सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान से पुलवामा का मुद्दा फिर से गरम हो गया है. भारतीय वायुसेना के हमले में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का ओवरसीज इंडियन नेशनल कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने सबूत मांगा है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है.
सैम पित्रोदा ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, हम चाहते तो विमान भेज के बदला ले सकते थे. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. क्योंकि यह तरीका सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वहां से आए और हमला कर दिया. इसका मतलब ये नहीं है कि उस देश के प्रत्येक नागरिक को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद यदि मैं यह सवाल उठाता हूं तो इसका मतलब नहीं है कि मैं राष्ट्र विरोधी हूं.
Opposition insults our forces time and again.
I appeal to my fellow Indians- question Opposition leaders on their statements.
Tell them- 130 crore Indians will not forgive or forget the Opposition for their antics.
India stands firmly with our forces. #JantaMaafNahiKaregi https://t.co/rwpFKMMeHY
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2019
सैम पित्रोदा के बयान के बाद पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि, विपक्ष लगातार हमारे सेना के मनोबल को गिरा रही है. उन्होंने कहा कि मैं अपने समर्थकों से कहूँगा कि वे विपक्ष से यह सवाल करें कि ऐसा क्यों कर रही है. हम आतंकवादियों को उस भाषा में जवाब देंगे जो वे समझते हैं और ब्याज के साथ.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की पहली सूचि में आडवाणी के अलावा इन दिग्गजों को भी नहीं मिला टिकट, जीते हैं कई चुनाव
Sam Pitroda,Indian Overseas Congress Chief on BJP says PM Modi symbolizes strong Govt: India will have to decide, strong is not necessarily a good thing for democracy.Hitler was also very strong, all dictators are strong, Chinese leader is very strong, is that what India wants? pic.twitter.com/soF8teBTTb
— ANI (@ANI) March 22, 2019
#WATCH Sam Pitroda,Indian Overseas Congress Chief, says, "8 people(26/11 terrorists) come&do something, you don’t jump on entire nation(Pakistan).Naive to assume that just because some people came &attacked,every citizen of that nation is to be blamed.I don’t believe in that way" pic.twitter.com/K66Ds4p3ke
— ANI (@ANI) March 22, 2019
गौरतलब हो कि पुलवामा के पास गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं. इस आतंकी हमले के बाद से देशभर मे