S Jaishankar on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, लोकतंत्र कभी भी नहीं होता पूर्ण

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोध‍ित क‍िया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया, साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी व‍िचार प्रकट क‍िया.

उन्होंने कहा, "मणिपुर में कई समस्याएं हैं. इसके कई कारण हैं, जो काफी जटिल हैं. मणिपुर में संघर्ष का कारण कुछ हद तक ऐतिहासिक भी है. साथ ही सीमा पर हो रही घटनाओं से भी हिंसा के तार जुड़े हैं. इसलिए, समस्‍या के संबंध में एक राय नहीं है." यह भी पढ़ें : Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर मामले में जूनियर डॉक्टरों का फैसला, अब गांव-गांव जाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा, "लेकिन मणिपुर के नाम पर, मुझे नहीं लगता कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना या यह कहना सही है कि मणिपुर में कुछ गलत होने के कारण बाकी दुनिया को भारत से समस्या होने लगी है. यह एक राजनीतिक एजेंडा है, और मैं कहूंगा कि यह एक तरह से राष्ट्र विरोधी एजेंडा है. इसलिए हमें चीजों को परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए. लोकतंत्र कभी भी पूर्ण नहीं होता. व‍िकास का क्रम चलता रहता है. दुनिया में क‍िसी देश का लोकतंत्र आदर्श नहीं हैं."

विदेश मंत्री ने कहा," विकासशील देशों को विकसित होना है. व‍िकस‍ित देशों को और आगे बढ़ना है. एक देश के तौर पर हम अपनी एकता व अखंडता को बनाए हुए हैं. इसलिए मैं बहुत खुश हूं."