VIDEO: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में नियमों की उड़ रही है धज्जियां, ई रिक्शा के ऊपर बैठकर मौत का सफ़र कर रहे लोग

उत्तर प्रदेश में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है.दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल सीट बैठाने के बाद अब ई-रिक्शा के ऊपर भी लोगों को बैठाया जा रहा है.

Credit-(Twitter-X)

श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है.दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल सीट बैठाने के बाद अब ई-रिक्शा के ऊपर भी लोगों को बैठाया जा रहा है. श्रावस्ती से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की तेज रफ़्तार एक ई-रिक्शा सड़क से जा रहा है और रिक्शे के भीतर काफी सामान भरा हुआ है और इस रिक्शे की छत के ऊपर चार युवक बैठे हुए है.

वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे, ये युवक काफी आराम से रिक्शे की छत पर बैठे हुए है. न तो इन्हें गिरने का डर है और नाही किसी तरह के एक्सीडेंट का. ई-रिक्शा चालक ने भी इनकी जान जोखिम में डाली है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:Viral Video: ई रिक्शा की छत पर बैठकर जानलेवा सफ़र, गाजियाबाद में ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

ई रिक्शा के ऊपर बैठकर जानलेवा सफ़र 

इस वीडियो में देखा जा सकता है की जितनी गलती रिक्शा चालक की है, उससे ज्यादा गलती रिक्शे के ऊपर बैठे युवकों की है. ये खुलेआम रिक्शे के ऊपर बैठकर जा रहे है. लेकिन किसी भी पुलिस कर्मियों का ध्यान इसपर नहीं जा रहा है.

 

Share Now

\