श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बुधवार को पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की मांग संबंधी प्रस्ताव के पारित होने पर हंगामे के मध्य 'जय श्री राम' के नारे गूंजे. प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा में हंगामा हुआ और बीजेपी सदस्य आसन के समक्ष आकर दस्तावेज की प्रतियां फाड़ने लगे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
बीजेपी सदस्यों के हंगामे और जोरदार विरोध के कारण कार्यवाही में बार-बार व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी ने जहां एक-दूसरे पर निशाना साधा वहीं कुछ सदस्यों ने "जय श्री राम" सहित कई नारे लगाए.
बीजेपी सदस्यों ने, "पांच अगस्त जिंदाबाद", "जय श्री राम", "वंदे मातरम", "राष्ट्र-विरोधी एजेंडा नहीं चलेगा", "जम्मू विरोधी एजेंडा नहीं चलेगा", "पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा" और "विधानसभा अध्यक्ष हाय हाय" जैसे नारे लगाए.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 बहाल करने का प्रस्ताव पास
BJP’s MLAs holds strong protest in J&K Assembly over the passing of resolution by NC on restoration of Article 370. pic.twitter.com/bkDj3wbX5l
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) November 6, 2024
विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, "हमारे पास रिपोर्ट है कि आपने (अध्यक्ष) कल मंत्रियों की बैठक बुलाई और स्वयं प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया." एक अन्य बीजेपी विधायक शाम लाल शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव "अध्यक्ष के साथ मिलीभगत करके एक अतिथि गृह में" तैयार किया गया था. जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया. केंद्र सरकार ने इसे पांच अगस्त 2019 को रद्द कर दिया था.