गाजियाबाद, 1 जुलाई: कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने रोड मैप तैयार किया है. गाजियाबाद से दिल्ली राजस्थान पंजाब हरियाणा के लाखों कांवड़िये गुजरेंगे. जिले में कांवड़ के दो मार्ग हैं जिनसे होकर लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं. अब कंवाड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है जो 18 जुलाई तक जारी रहेगा.
जिले में कांवड़ के दो मार्ग हैं, इनमें एक मार्ग 25 किमी लंबा मुरादनगर से टीला मोड पाइपलाइन रोड तक और दूसरा 42.5 किमी लंबा कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर तक है. अब कंवाड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार जुलाई की रात मेरठ रोड पर से भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी और हल्के वाहनों के लिए यह पाबंदी आठ जुलाई से लागू होगी. हल्के और भारी वाहनों के लिए यह प्लान 18 जुलाई तक लागू रहेगा. Sawan Month 2023: इस वर्ष 59 दिनों का सावन मास क्यों हो रहा है? जानें श्रावण के कितने सोमवार व्रत-पूजा रखें!
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की एक लेन 58 दिन के लिए रिजर्व
सावन के मद्देनजर प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बाईं लेन 58 दिनों तक कांवरियों के लिए रिजर्व रहेगी. नेशनल हाईवे-2 पर यह व्यवस्था चार जुलाई से 30 अगस्त तक प्रभावी रहेगी. इसके साथ ही सावन के हर शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक वाराणसी जिले की सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.