हथियारबंद बदमाश ने लूटपाट (Photo Credit- Free Pics)
नोएडा: हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार देर रात थाना फेज-दो के सेक्टर 82 के निकट एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके उसकी मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट लिया. बेहोशी की हालत में व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थाना फेज-2 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर (Azad Singh Tomar) ने बताया कि मूल रूप से कासगंज निवासी रक्षपाल परिवार के साथ सलारपुर गांव में रहते हैं. वह फेज- टू स्थित एक गारमेंट्स कंपनी में नौकरी करते हैं.
मंगलवार रात को वह कंपनी से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. सेक्टर-82 के सामने नाले के पास तीन बदमाशों ने डंडा मारकर उन्हें बाइक से गिरा दिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से जमकर पीटा.
जब पीड़ित बेहोश हो गया तो बदमाशों ने उसे नाले के किनारे फेंक दिया. बदमाश उसका पर्स और बाइक लूटकर फरार हो गए.













QuickLY